Interesting Things [ दिलचस्प बातें ]
सख्‍त टीचर के साथ डील करने के तरीके
सख्‍त टीचर के साथ डील करने के तरीके
जब हम छात्र होते है, उस दौरान कई ऐसे टीचर्स से पाला पड़ जाता है जो बहुत सख्‍त होते है। उनके अपने सेट रूल्‍स होते है, आप उनसे किसी भी बात पर बहस नहीं कर सकते या अपनी बात उनके सामने नहीं रख सकते है। ऐसे लोगों को हैंडल करना बहुत मुश्किल होता है। कई बार तो बच्‍चों के पैरेंटस भी ऐसे टीचर्स से परेशान हो जाते है।
ऐसे टीचर भी इंसान ही होते है, इसलिए छात्रों को ही उनहे सही तरीके से हैंडल करना चाहिए। छात्रों को उनकी बात और कायदों को समझना चाहिए और उनसे अच्‍छी बात को ग्रहण कर लेना चाहिए। स्‍कूल में अन्‍य स्‍टूडेंट से उनके बारे में फालतू की बातें कतई न करें, इससे आपकी छवि चुगली करने वाले लोगों में से बन जाएगी। आप कुछ साधारण से तरीकों से उन्‍हे हैंडल कर लें। ज्‍यादा समस्‍या होने पर अपने पैरेंटस या स्‍कूल प्रशासन को जानकारी दें। यहां कुछ टिप्‍स दिए जा रहे हैं कि आप सख्‍त टीचर के साथ कैसे डील करें :
गुस्‍सा न दिलाएं : अगर आपके टीचर बहुत सख्‍त है और उन्‍हे नियम बहुत पसंद है तो भूल से भी गुस्‍सा न दिलाएं। शांत रहे और धैर्यपूर्वक उनकी बात को समझने की कोशिश करें। किसी भी बात बहस करके स्थिति को गंभीर न बनाएं।
खुद को परफेक्‍ट बनाएं : कई बार खुद गलत होते हैं, सही से काम नहीं करते या ज्‍यादा शैतानी करते है, ऐसे में आपको खुद को बदलने की जरूरत होती है। आप अपना होमवर्क नियमित करें, नियमित रूप से स्‍कूल जाएं और आज्ञाकारी बनें। इस तरह से सख्‍त से सख्‍त टीचर को भी अच्‍छी तरह समझा जा सकता है और उनका प्रिय बना जा सकता है।
बातचीत करें : अगर आपको कोई बात समझ में नहीं आती या उनका आपके प्रति व्‍यवहार अच्‍छा नहीं लगता है तो आप उनसे सीधे बात कर लें। किसी और को मीडियम न बनाएं और उनसे पूछ लें कि वह आपमें क्‍या परिवर्तन चाहते हैं। इस तरह आप दोनों को एक - दूसरे से जो भी दिक्‍कत होगी, वह दूर हो जाएगी।
अपने पैरेंटस को शामिल करें : टीचर के साथ कोई समस्‍या होने पर अपने घर पर बताएं और उनसे साथ चलकर बात करने को कहें। ऐसे केस में पैरेंटस अच्‍छी तरह बात को समझ पाते है और बच्‍चे के टीचर के बीच ब्रिज का काम करते है।
अपने से बेहतर व्‍यक्ति से सलाह लें : अगर आप अपने टीचर से सम्‍बंधित किसी समस्‍या को लेकर परेशान हैं तो किसी सीनियर से सलाह लें या प्रिसिंपल से बात करें। ऐसा तभी करें जब आपके पास अपने टीचर के खिलाफ कोई शिकायत हो।
धैर्य रखें : किसी भी टीचर को समझने के लिए और उनका प्रिय बनने के लिए आपको धैर्य रखने की जरूरत है। शांत रहें और गुस्‍सा न करें। हर बात पर परेशान होना छोड़ दें।
उनके नियमों और कायदों को समझें : हर शिक्षक के कुछ नियम और कायदे होते है और वह चाहते है कि उनके छात्र उन्‍हे ही फॉलो करें। इसलिए आप सख्‍त टीचर को डील करने के लिए यह तरीका अपनाएं, उनके नजरिए और नियमों को समझें और कड़ाई से उनका पालन करें। इससे वह खुश हो जाएंगे।
ये टिप्स दिलाएंगे इंटरव्यू में सक्सेज
..... ये टिप्स दिलाएंगे इंटरव्यू में सक्सेज .....
प्रोफैसर ने ढूंढा चौक की धूल से निपटने का तरीका..... प्रोफैसर ने ढूंढा चौक की धूल से निपटने का तरीका.....
मर कर भी जिंदा कर देती है ये खास तकनीक, जानिये क्य..... मर कर भी जिंदा कर देती है ये खास तकनीक, जानिये क्य.....
आखिर क्यों आइंस्टीन के दिमाग के 200 टुकड़े कर दिए ग..... आखिर क्यों आइंस्टीन के दिमाग के 200 टुकड़े कर दिए ग.....
शाइनिंग सनग्लासेज..... शाइनिंग सनग्लासेज.....
शाही मटर पनीर रेसिपी..... शाही मटर पनीर रेसिपी.....
खुश रहने वाले लोग कभी नहीं करते ये गलतियां..... खुश रहने वाले लोग कभी नहीं करते ये गलतियां.....
महिलाओं द्वारा पुरुषों पर किए जाने वाले 10 अत्याचा..... महिलाओं द्वारा पुरुषों पर किए जाने वाले 10 अत्याचा.....
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design