Interesting Things [ दिलचस्प बातें ]
स्‍कैल्‍प की खुजली भगाने के दमदार तरीके
स्‍कैल्‍प की खुजली भगाने के दमदार तरीके

सिर के कई बार रूसी या फिर स्‍कैल्‍प के ड्राई हो जाने की वजह से खुजली होने लग जाती है। जब स्‍कैल्‍प पर खुजली होती है तो कुछ समझ में नहीं आता कि इसे कैसे रोका जाए। मगर अब चिंता करने की जरुरत नहीं है क्‍योंकि हम आपको इससे निजात दिलवा कर ही रहेंगे।

स्‍कैल्‍प पर अगर कई दिनों से लगातार खुजली हो रही हो और सिर पर फुंसी भी निकल आई हो तो, कुछ घरेलू उपायों का प्रयोग करें। यह घरेलू उपाय आपके रूखे सिर से खुजली को तो भगाएंगे ही साथ में अगर रूसी की भी समस्‍या होगी तो वह भी साफ हो जाएगी।

प्राकृतिक तेल

अगर सिर सूखा है तो सिर में खुजली होगी। इसलिये सिर पर टी ट्री ऑइल, नारियल तेल, ऑलिव ऑइल, बादाम का तेल और एवाकाडो तेल मिक्‍स कर के लगाना चाहिये। जब तक सिर से खुजली चली नहीं जाती तब तक आपको यह तेल प्रयोग करना होगा।

मास्‍क

पके केले में शहद मिला कर मसल लें। उसमें प्‍याज का रस मिक्‍स करें। फिर इसे बालों की जड़ों में लगा कर 20 मिनट तक छोड़ दें और बाद में शैंपू कर लें। इस मास्‍क से रूसी खतम होगी।

गरम तेल

जैतून का तेल लें और उसे गरम करें। उमसें शहद की कुछ बूंदे डालें और उससे सिर की कुछ देर मसाज करें। 20 मिनट के बाद सिर को शैंपू से धो लें।

नींबू

ताजा नींबू का रस लें और उसे सिर पर डालें। कुछ देर के बाद सिर को धो लें।/

एप्‍पल साइडर वेनिगर

सेब के सिरके को पानी के साथ मिक्‍स कर के उससे सिर को धोएं। उसके बाद सिर को साफ पानी से धो लें। बालों में सिरके को मुलायम रूई से लगाएं।

क्‍यूं करना चाहिए प्रतिदिन नाश्‍ता..... क्‍यूं करना चाहिए प्रतिदिन नाश्‍ता.....
वजन घटाने के लिये किन-किन तरीको से करें पानी का से..... वजन घटाने के लिये किन-किन तरीको से करें पानी का से.....
शरीर में पानी की कमी से हो सकती है ये बीमारियां..... शरीर में पानी की कमी से हो सकती है ये बीमारियां.....
नमक न खाने से होने वाले 12 स्वास्थ्य लाभ..... नमक न खाने से होने वाले 12 स्वास्थ्य लाभ.....
कौन रही आईफा 2013 की फैशनेबल सेलेब्रिटी..... कौन रही आईफा 2013 की फैशनेबल सेलेब्रिटी.....
इस तरह से पहचानिये अपने सोल मेट को..... इस तरह से पहचानिये अपने सोल मेट को.....
पुरुषों द्वारा की जाने वाली फैशन संबंधित 10 गलतिया..... पुरुषों द्वारा की जाने वाली फैशन संबंधित 10 गलतिया.....
वास्तु के हिसाब से घर में कौन सा रंग करवाएं? ..... वास्तु के हिसाब से घर में कौन सा रंग करवाएं? .....
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design