Interesting Things [ दिलचस्प बातें ]
सर्दियों के कपड़ों को रखने के 6 सिंपल टिप्‍स
सर्दियों के कपड़ों को रखने के 6 सिंपल टिप्‍स
लेकिन इन्‍हें किस तहर से अरेंज कर के रखा जाए, इसका ज्ञान केवल कम ही लोगों को होता है। हम में से कई लोग गर्म कपड़ों को ठीक से रखने का जिम्‍मा खुद नहीं लेते हैं। लेकिन अगर इन कपड़ों को ठीक से रखा जाए तो वह सालों साल चलते हैं। आपको अलग अलग प्रकार के पकड़ों को ठीक से अलमारी में रखना चाहिये और अलमारी को बढियां प्रकार से अरेंज करना चाहिये। आइये जातने हैं सर्दियों में कपड़ों को रखने के सिंपल टिप्‍स।
गर्मियों के कपड़ों को अंदर रखें
गर्मियों के कपड़ों का अब कोई इस्‍तमाल नहीं है इसलिये उन्‍हें सुरक्षित अंदर रख दें। इससे आपके अलमारी में गरम कपड़ों के लिये थोड़ी और जगह बन जाएगी। गर्मियों के कपड़ों को अच्‍छी प्रकार से धो कर ही अंदर रखना चाहिये।
किस तरह रखें:
अपने गरम कपड़ों को अलग अलग भागों में बांटें जैसे, शॉल, स्‍वेटर, टॉप्‍स, कोट, पैंट आदि। अपनी एक्सेसरीज जैसे, मफलर, स्‍कार्फ, दस्‍ताने और टोपी को अन्‍य कपड़ों के साथ ना मिला कर अलग जगह पर रखें।
डेली वियर को कैसे रखें:
अगर आप किसी कपड़े को लगातार पहनते हैं तो उसे सबसे ऊपर रखें और जो चीज कभी कभार पहनने के काम आती है, उसे अच्‍छी तरह से फोल्‍ड कर के नीचे रख दें।
हैंगर का प्रयोग:
हैंगर का प्रयोग करने से आपको अलमारी में और जगह मिल सकती है। साथ ही इससे आपकी अलमारी और भी ज्‍यादा साफ सुथरी दिख सकती है और आपको आसानी से कपड़े भी मिल जाएंगे।
हुक लगाएं और रैक रखें:
सोंचिये कि अगर आपको एक अर्जेंट मीटिंग में जाना हो और आपकी टाई तथा बेल्‍ट मिसिंग हो, तब आप क्‍या करेंगे। तो ऐसे में आपको हुक और रैक रखनी चाहिये। इन्‍हें टाई, बेल्‍ट, हैट, स्‍कार्फ और यहां तक कि ज्‍वैलरी रखने के काम लाया जा सकता है।
जूते:
सर्दियों में अक्‍सर प्रयोग किये जाने वाले भारी जूतों को रैक पर रखना अच्‍छा होगा।
होली पर बनाइये स्‍वादिष्‍ट केसरी भात
..... होली पर बनाइये स्‍वादिष्‍ट केसरी भात .....
होली पर बनाइये स्‍वादिष्‍ट केसरी भात
लड़कियों के ..... होली पर बनाइये स्‍वादिष्‍ट केसरी भात लड़कियों के .....
होली पर ऐसे बनाइये भांग की ठंडाई
..... होली पर ऐसे बनाइये भांग की ठंडाई .....
मैगजीन कवर पर हॉट बॉलीवुड सेलेब्रिटीज..... मैगजीन कवर पर हॉट बॉलीवुड सेलेब्रिटीज.....
Wedding songs of Bollywood..... Wedding songs of Bollywood.....
बार बार पेशाब आने की समस्‍या को दूर करे ये घरेलू उ..... बार बार पेशाब आने की समस्‍या को दूर करे ये घरेलू उ.....
ज्‍यादा पैसों के लिये नई नौकरी की ओर भागना सही नही..... ज्‍यादा पैसों के लिये नई नौकरी की ओर भागना सही नही.....
ये टिप्स दिलाएंगे इंटरव्यू में सक्सेज
..... ये टिप्स दिलाएंगे इंटरव्यू में सक्सेज .....
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design