Interesting Things [ दिलचस्प बातें ]
वेलेंटाइन वीक : कौन सा डे किस दिन?
वेलेंटाइन वीक : कौन सा डे किस दिन?
वेलेंटाइन डे हर प्रेमी जोड़े के लिये बड़ा ही खास दिन होता है मगर उससे भी पहले कई दिन ऐसे होते हैं जब उस दिन भी कुछ ना कुछ खास होता है। जी हां, आपको तो पता ही होगा कि वेलेंटाइन डे के हफ्ते दिन पहले ही रोज डे, प्रपोज डे और ना जाने कौन-कौन से डे शुरु हो जाते हैं।

जिस तरह से हम वेलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करते हैं ठीक उसी प्रकार से इन अनोखे दिनों को भी मनाना पसंद करते हैं। पर दिक्‍कत की बात यह है कि हमें पता ही नहीं होता है कि कौन से स्‍पेशल डे किस दिन के बाद आते हैं। इसलिये आज हम आपकी मदद करेंगे और बताएंगे कि वेलेंटाइन वीक में किस दिन कौन-कौन से डे पड़ते हैं।

यदि आप भी अपनी प्रेमिका से खूब प्‍यार करते हैं तो उसे ना सिर्फ वेलेंटाइन डे पर ही खास महसूस करवाइये बल्कि हफ्ते के सातों दिनों उसे एक नया उपहार दीजिये। तो दोस्‍तों आइये जानते हैं कि वेलेंटाइन वीक में कौन से दिन को कौन सा डे मनाया जाता है।

7 फरवरी : रोज डे
वेलेंटाइन के हफ्ते का पहला दिन रोज डे होता है। इस दिन आप किसी भी अपने चाहने वाले को अपने पसंद का रोज दे सकते हैं। गुलाब के हर रंग के पीछे एक अलग अर्थ छुपा होता है।

8 फरवरी : प्रपोज डे
यदि आपको कॉलेज या ऑफिस में किसी पर भी जोरों का क्रश है तो उसे प्रपोज कर सकते हैं। यहां तक कि आप इस दिन का फायदा उठा कर अपने प्रेमी या प्रेमिका को शादी के लिये भी प्रपोज कर सकते हैं।

9 फरवरी : चॉकलेट डे
यदि आपकी प्रेमिका आपसे दूर रहती है तो आप इस दिन उसे स्‍विस चॉकलेट का डिब्‍बा और एक बड़ा सा कार्ड भिजवा सकते हैं।

10 फरवरी : टेडी डे
लड़कियों को टेडी बहुत पसंद होते हैं, तो अगर आपकी गर्लफ्रेंड भी टेडी की तरह क्‍यूट है तो उसे एक बड़ा सा टेडी देना ना भूलें।

11 फरवरी : प्रॉमिस डे
प्‍यार हमेशा जिम्‍मेदारियों और वादों के साथ किया जाता है। इस दिन एक नया वादा कीजिये और पुराने वाले को निभाने की पूरी कोशिष कीजिये।

12 फरवरी : हग डे
इस दिन अपने अपने पाटर्नर या फ्रेंड को जोर का हग कर के यह बताएं कि आप उनसे कितना प्‍यार करते हैं। उन्‍हें बताएं कि आप उनसे कितना ज्‍यादा प्‍यार करते हैं और आप उनकी हर जरुरत में साथ निभाएंगे।

13 फरवरी : किस डे
इस दिन अपनी पाटर्नर को या जिस किसी को प्‍यार करते हैं उसे जोरों का किस करें, लेकिन हां माउथ फ्रेशनर खाना बिल्‍कुल भी ना छोड़े।

14 फरवरी : वेलेंटाइन डे
सेक्‍सी बैक पाने के लिए 5 स्‍पेशल एक्‍सरसाइज..... सेक्‍सी बैक पाने के लिए 5 स्‍पेशल एक्‍सरसाइज.....
आपकी इस बात को पहली ही नज़र में नोटिस कर लेते हैं ..... आपकी इस बात को पहली ही नज़र में नोटिस कर लेते हैं .....
विवाहित जीवन से अहंकार को कैसे दूर भगाएं..... विवाहित जीवन से अहंकार को कैसे दूर भगाएं.....
शादी की अगली सुबह हर नव वधु के मन में उठते हैं ये ..... शादी की अगली सुबह हर नव वधु के मन में उठते हैं ये .....
भारत के बारे में 10 खराब बातें..... भारत के बारे में 10 खराब बातें.....
रसीली गाजर के 10 मीठे गुण..... रसीली गाजर के 10 मीठे गुण.....
दक्षित भारतीय लोगों के बारे में कही जाने वाली अजीब..... दक्षित भारतीय लोगों के बारे में कही जाने वाली अजीब.....
एक्‍ने ठीक करने के 6 प्राकृतिक इलाज..... एक्‍ने ठीक करने के 6 प्राकृतिक इलाज.....
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design