Interesting Things [ दिलचस्प बातें ]
खाना पचाने के लिए खाएं सौंफ, जानें इसके ऐसे 10 फायदे
खाना पचाने के लिए खाएं सौंफ, जानें इसके ऐसे 10 फायदे
लाइफस्टाइल डेस्क:सौंफ में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं,जिनका सेवन करने से स्वास्थ्य को फायदा होता है।
सौंफ हर उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद होती है। सौंफ में कैल्शियम,सोडियम,आयरन,पोटैशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं।
सौंफ का फल बीज के रूप में होता है और इसके बीज को प्रयोग किया जाता है। पेट की समस्याओं के लिए सौंफ बहुत फायदेमंद होती है।
आज हम आपको सौंफ से जुड़े कुछ फायदे बता रहे हैं।

सौंफ के फायदे-
1-सौंफ खाने से पेट और कब्ज की शिकायत नहीं होती। सौंफ को मिश्री या चीनी के साथ पीसकर चूर्ण बना लीजिए, रात को सोते वक्त लगभग 5 ग्राम चूर्ण को हल्केस गुनगने पानी के साथ सेवन कीजिए। पेट की समस्या नहीं होगी व गैस व कब्ज दूर होगा।

आंखों की रोशनी और डायरिया के लिए-
2-आंखों की रोशनी सौंफ का सेवन करके बढ़ाई जा सकती है। सौंफ और मिश्री समान भाग लेकर पीस लें। इसकी एक चम्मच मात्रा सुबह-शाम पानी के साथ दो माह तक लीजिए। इससे आंखों की रोशनी बढ़ती है।
3-डायरिया होने पर सौंफ खाना चाहिए। सौंफ को बेल के गूदे के साथ सुबह-शाम चबाने से अजीर्ण समाप्त होता है और अतिसार में फायदा होता है।

पेट दर्द और खट्टी डकार में फायदेमंद-
4-यदि आपको पेट में दर्द होता है तो भुनी हुई सौंफ चबाइए। इससे आपको आराम मिलेगा। सौंफ की ठंडाई बनाकर पीजिए। इससे गर्मी शांत होगी और जी मिचलाना बंद हो जाएगा।
5-यदि आपको खट्टी डकारें आ रही हों, तो थोड़ी-सी सौंफ पानी में उबालकर मिश्री डालकर पीजिए। दो-तीन बार इस्तेमाल करने से आराम मिल जाएगा।

पाचन क्रिया और खांसी के लिए-
6-खाने के बाद सौंफ का सेवन करने से खाना अच्छे से पचता है। सौंफ, जीरा व काला नमक मिलाकर चूर्ण बना लीजिए। खाने के बाद हल्के गुनगुने पानी के साथ इस चूर्ण को लीजिए, यह उत्तम पाचक चूर्ण है।
7-खांसी होने पर सौंफ बहुत फायदा करता है। सौंफ के 10 ग्राम अर्क को शहद में मिलाकर लीजिए, इससे खांसी आना बंद हो जाएगा।

जलन और खून साफ करने के लिए
8-हाथ-पांव में जलन होने की शिकायत होने पर सौंफ के साथ बराबर मात्रा में धनिया कूट-छानकर, मिश्री मिलाकर खाना खाने के पश्चात 5 से 6 ग्राम मात्रा में लेने से कुछ ही दिनों में आराम हो जाता है।
9-अगर गले में खराश हो जाए तो सौंफ चबाना चाहिए। सौंफ चबाने से बैठा हुआ गला भी साफ हो जाता है।
रोजाना सुबह-शाम खाली सौंफ खाने से खून साफ होता है जो कि त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है, इससे त्वचा में चमक आती है।
क्‍यूं करना चाहिए प्रतिदिन नाश्‍ता..... क्‍यूं करना चाहिए प्रतिदिन नाश्‍ता.....
वजन घटाने के लिये किन-किन तरीको से करें पानी का से..... वजन घटाने के लिये किन-किन तरीको से करें पानी का से.....
शरीर में पानी की कमी से हो सकती है ये बीमारियां..... शरीर में पानी की कमी से हो सकती है ये बीमारियां.....
नमक न खाने से होने वाले 12 स्वास्थ्य लाभ..... नमक न खाने से होने वाले 12 स्वास्थ्य लाभ.....
पुरुषों द्वारा की जाने वाली फैशन संबंधित 10 गलतिया..... पुरुषों द्वारा की जाने वाली फैशन संबंधित 10 गलतिया.....
वोग इंडिया के लिये ऐसे ग्‍लैमरस अवतार में नज़र आई ..... वोग इंडिया के लिये ऐसे ग्‍लैमरस अवतार में नज़र आई .....
खूबसूरत महिलाओं के पास वाकई दिमाग नहीं होता !!..... खूबसूरत महिलाओं के पास वाकई दिमाग नहीं होता !!.....
जॉब अच्‍छी न लगने के 5 लक्षण..... जॉब अच्‍छी न लगने के 5 लक्षण.....
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design