Interesting Things [ दिलचस्प बातें ]
आलस आने के बावजूद कैसे निपटाएं ऑफिस का काम
आलस आने के बावजूद कैसे निपटाएं ऑफिस का काम
भी-कभी हमें ऑफिस में काम करने का मूड ही नहीं होता। ऐसा खासतौर पर तब होता है जब आप लंच कर के अपनी सीट पर बैठते हैं और किसी तरह मूड सेट करते हैं कि जल्‍दी से आपका मन काम में लगने लगे।
थकान और आलस हमें इस कदर घेर लेती है कि हमारा छोटे से छोटा काम करना मुश्‍किल हो जाता है। यह एक ऐसी स्थिति है जो हम सभी अपने कार्यालय में जरूर झेलते हैं। काम भी इतना जरुरी होता है कि हम उसे नजरअंदाज नहीं कर सकते।
तो दोस्‍तों खबराइये नहीं अगर आप ऑफिस में आलस से घिर चुके हैं और ऑफिस का काम भी नहीं छोड़ सकते, तो पढिये हमारे टिप्‍स।
आलस के बावजूद भी कैसे खतम करें ऑफिस का काम
1. टाइम सेट करें- ऑफिस में हर काम के लिये खुद का टाइम सेट कर लें और फिर काम करना शुरु करें। समय की लिमिट बनाएं और फिर उसके अंदर ही काम खतम करने की कोशिश करें।
2. मदद के लिये हाथ मागें- कभी ऐसा ना शो करें कि आपको सारा काम आता है। हो सकता है कि आप जिस काम में घंटों से फसे हुए हैं, वही काम आपका कलीग चुटकियों में हल कर सकता हो। ऑफिस में मदद मांगने के लिये कभी हिचकिचाए नहीं।
3. कार्य को प्राथमिकता दें- जरुरी काम को तुरंत करना चाहिये नहीं तो आप अपना समय दूसरे उस काम में बरबाद कर देगें, जिसका करना उतना जरुरी नहीं है।
4. ब्रेक लें- काम के समय थोड़ी थोड़ी देर के लिये ब्रेक लेती रहें, इससे काम में मन लगा रहता है। अगर आप थक गई हों तो उस समय अच्‍छा फील करने के लिये ब्रेक ले कर थोड़ा चल लें। इससे आप दुगनी स्‍पीड से काम कर सकती हैं।
5. पानी का जादू- अपने शरीर को हाइड्रेट रखें। इससे ना केवल सेहत अच्‍छी बनी रहेगी बल्‍कि आप का दिमाग भी तेजी से काम करने लगेगा।
6. सेल्‍फ कॉन्‍फिडेन्‍स बढ़ाएं-केवल इसी बात को सोंच कर ही न परेशान रहें कि आपके पास अभी कितना काम बाकी है बल्‍कि इस बात से भी खुश हुआ करें कि आपने कितना ज्‍यादा काम कर लिया है।
7. वही कीजिये जो आप कर सकते हैं- अपनी क्षमता को समझिये और फिर वही काम कीजिये जो आप आराम से कर सकते हैं। अगर आपको कोई कार्य करने में बहुत समय लग रहा है, तो अपने बॉस से विनती करें कि वह कार्य दो लोगों में बांट दें।
ये टिप्स दिलाएंगे इंटरव्यू में सक्सेज
..... ये टिप्स दिलाएंगे इंटरव्यू में सक्सेज .....
प्रोफैसर ने ढूंढा चौक की धूल से निपटने का तरीका..... प्रोफैसर ने ढूंढा चौक की धूल से निपटने का तरीका.....
मर कर भी जिंदा कर देती है ये खास तकनीक, जानिये क्य..... मर कर भी जिंदा कर देती है ये खास तकनीक, जानिये क्य.....
आखिर क्यों आइंस्टीन के दिमाग के 200 टुकड़े कर दिए ग..... आखिर क्यों आइंस्टीन के दिमाग के 200 टुकड़े कर दिए ग.....
मक्का की महेरी - Makka ki Maheri - Cornmeal Maheri..... मक्का की महेरी - Makka ki Maheri - Cornmeal Maheri.....
क्‍यूं पसंद है गृहणियों को “सास बहु“ सीरियल..... क्‍यूं पसंद है गृहणियों को “सास बहु“ सीरियल.....
How to choose the right eyeglasses..... How to choose the right eyeglasses.....
कब्ज़ होने के 10 कारण जिनके बारे में आप हैं अंजान
..... कब्ज़ होने के 10 कारण जिनके बारे में आप हैं अंजान .....
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design