सुंदर लगना केवल महिलाओं का ही एक मात्र अधिकार नहीं है बल्िक अगर पुरुष चाहें तो वह भी सुंदर और स्टाइलिश लग सकते हैं। आज जमाना बदल चुका है और अब मर्दों को फेयरनेस क्रीम खरीदने में बिल्कुल भी शर्म महसूस नहीं होती। आज के माडर्न पुरुष फेशियल से ले कर वैक्सिंग तक सब कुछ करवाते हैं।
तो ऐसे में आप को नहीं लगता कि वह मेकअप भी कर सकते हैं। जी हां अपने फिल्मी सितारों को ही देख लीजिये, खुद को सुंदर दिखाने की चाह में वे भी मेकअप का ही सहारा लेते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही मेकअप ट्रिक्स बताएंगे जिसे आप बिना हिचक के प्रयोग कर सकते हैं।
मेकअप टिक्स केवल पुरुषों के लिये-
1. कंसीलर- कंसीलर से आप चेहरे के दाग-धब्बे और डार्क आई सकर्ल छुपा सकते हैं। तो ऐसे में यह मेकअप का समान आपके पास होना बहुत जरुरी है क्योंकि इससे त्वचा बिल्कुल साफ लगने लगती है।
2. फाउंडेशन- यह भी कंसीलर की ही तरह दाग-धब्बे छुपाने में मददगार होता है। इसको लगाने से चेहरे पर चमक आ जाती है और चेहरा फोटोजेनिक लगने लगता है।
3. काजल- पुराने जमाने में राज-महाराजा बिना आंखों में काजल लगाए घर से बाहर नहीं निकलते थे। आज भी देखा जाए तो कुछ लड़के आंखों में काजल लगाना पसंद करते हैं, जिससे उनकी स्मार्टनेस में चार-चांद लग जाते हैं।
4. बॉडी मेकअप-महिलाओं से ज्यादा बॉडी मेकअप की जरुरत पुरुषों को होती है। महिलाएं प्राकृतिक रूप से कर्वी होती हैं लेकिन पुरुषों को कर्व बनाने के लिये मेकअप की जरुरत होती है। अपने बाजू पर भारी-भरकम मसल्स पाने के लिये आप मेकअप का सहारा ले सकते हैं।