चेन्नई एक्सप्रेस की देखादेखी फैशन एक्सेसरीज में इन दिनों नथनी का क्रेज है सुपरस्पीड पर। आप पर कैसी नथनी फबेगी बता रही है कानपुर की फैशन एक्सपर्ट..
हालिया रिलीज फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में दीपिका पादुकोण नथनी पहने दिख रही है। इससे पूर्व रा-वन में करीना और दबंग व राउठी राठौर में सोनाक्षी सिन्हा ने नथनी कैरी कर गर्ल्स को इसका दीवाना बना बनाया था। सेलिब्रिटीज के फैशन, लाइफ स्टाइल और मिजाज को कॉपी करने वाली गर्ल्स के बीच इन दिनों नथनी की दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है। कॉलेज गोइग गर्ल्स से लेकर वर्किग युवतिया भी आजकल दिख जाती है डिफरेट स्टाइल की नथनी कैरी किए हुए।
हर ड्रेस के साथ कैरी
फैशन डिजाइनर सारिका अग्रवाल बताती है, ''गर्ल्स के बीच नथनी का क्रेज इन दिनों उसी तरह है, जैसे सानिया की नोज रिग ने धूम मचाई थी। पहले इसे सिर्फ ट्रेडिशनल ड्रेसेज के साथ कैरी किया जाता था लेकिन अब यह वेस्टर्नाइज हो गई है। ट्रेड के हिसाब से आप किसी भी ड्रेस के साथ इसे कैरी कर स्मार्ट दिख सकती है।''
अलग स्टाइल की एक्सेसरीज
पीपीएन कॉलेज से एमए कर रहीं मान्यता सिंह कहती है, ''यह अलग बात है कि फैशन मौसम के हिसाब से बदलता है लेकिन कॉलेज हो या पार्टी, स्टाइलिश दिखने के लिए नथनी सबसे बढि़या एक्सेसरीज है। मैं तो इसे हर ड्रेस के साथ कैरी करती हूं।''
चयन में हो समझदारी
साकेत नगर स्थित फैसकॉस फैशन डिजाइनिंग इस्टीट्यूट की निदेशक रजना पाडेय कहती है, ''भले ही नथनी को अब वेस्टर्न ड्रेस के साथ कैरी किया जा रहा है लेकिन ओकेजन में स्मार्ट दिखना है तो ड्रेस के साथ इसका चयन करने में समझदारी रखें। ट्रेडिशनल ड्रेस में तो किसी भी तरह की नथनी पहन सकती है। जींस के साथ नाक पर फिटेड और गाउन के साथ थोड़ी लूज नथ ही कैरी करे। इस कैरी करते समय ध्यान रखें कि साइज, आपके फेस के शेप और ड्रेस के पैटर्न में बैलेंस है या नही।''
नथ हुई स्मार्ट
काशी ज्वैलर्स की जूइॅल्रि डिजाइनर कृति कहती है, ''समय के साथ नथ भी स्मार्ट हो गई है। पहले गर्ल्स नाक पर फिटेड नथ कैरी करती थीं लेकिन इस समय ट्रेड लटकी हुई नथनी का है। जिसे नीचे की ओर मल्टी कलर ऑर्टीफिशियल स्टोंन से सजाया जा रहा है। इसमें पर्ल्स, जरकन, कुंदन और सेमी प्रेशस स्टोंस का प्रयोग हो रहा है।''