Interesting Things [ दिलचस्प बातें ]
वोग इंडिया के लिये ऐसे ग्‍लैमरस अवतार में नज़र आई ऐश
वोग इंडिया के लिये ऐसे ग्‍लैमरस अवतार में नज़र आई ऐश
अभी हाल ही में रिलीज़ हुए वोग इंडिया के मैगजीन कवर के लिये एश्‍वर्या राय को चुना गया जिसके लिये उन्‍होने एक से बढ़ कर एक पोज़ दिये। ऐश इस मैगजीन के कवर पेज पर बेहद ही ग्लैमरस अवतार में नज़र आ रही हैं। ऐश का यह पोज पहली बार उनके फैंस ने देखा होगा। ऐश इस कवर पेज पर इतनी ज्‍यादा खूबसूरत दिखाई दे रही हैं कि उन्‍हें देख कर कोई यह नहीं कह सकता कि उनकी एक बच्‍ची भी है। इस बढ़ती उम्र में ऐश ने बड़ी ही कामुकता के साथ पोज़ दिये हैं।

वोग इंडिया के कवर पेज के लिये इससे ज्‍यादा स्‍टाइलिश पैटर्न में पोज नहीं लिये गए। जब आप देखेंगी कि ऐश ने पोज देने के लिये कानै कौन से परिधानों का चयन किया था, तो आप के होश उड़ जाएंगे। आइये देखते हैं वोग इंडिया के लिये किस ग्‍लैमरस अंदाज में ऐश ने पोज़ दिये।

सोफे पर होश उड़ाती हुई एश
एश इस पोज के सूपर हॉट नज़र आ रही हैं। रेड गाउन और ऊपर से थाई स्‍लिट वाली डिजाइन में एश के टोन्‍ड पैर काफी अच्‍छे दिख रहे हैं।

खूबसूरती की मिसाल
इस खूबसूरत पोज में एश की आंखें तथा हेवी मेकअप कमाल के दिखाई दे रहे हैं।

गूची में एश
मैगजीन के लिये एश का यह एक बेस्‍ट पोज है। उन्‍होने खूबसूरत टॉप के साथ एक प्‍यारी सी बेल्‍ट पहन रखी है।

एश इन रोबर्टो कवाली
हम सभी अच्‍छी तरह से जानते हैं कि एश को रोबर्टो कवाली ब्रैंड कितना पसंद है। यह एक ब्‍लैक पैंगविन सूट है जो उन्‍होने पहन रखा है।

कमाल के रंगों का मेल
फोटोशूट के लिये एश ने फ्रेंडली कलर्स का चुनाव किया। टॉमी हिलफिगर में अदाएं दिखाती हुई एश।

एश्‍वर्या राय मैगजीन कवर पर
इस पोज में एश ने लोमड़ी के फर वाली जैकेट पहन रखी है।

हैट में स्‍टाइलिश दिखती एश
इस फोटो शूअ में एश काफी कम उम्र की दिखाई दे रही हैं। उनके टॉप पर सितारों वाला प्रिंट है, जिसके साथ उन्‍होने मैचिंग हैट भी पहन रखी है।

ब्‍लैक कलर ड्रेस में
क्‍या आप जानते हैं एश को ब्‍लैक रंग काफी ज्‍यादा पसंद है। तो इसलिये एश ने इस शूट पर भी एक ब्‍लैक कलर का ड्रेस पहन ही लिया।

क्‍लीवेज दिखाती हुईं एश्‍वर्या
वोग के कवर पेज के लिये एश ने ब्‍लैक ड्रेस में थोड़ा सा क्‍लीवेज शो किया है। फ्रिंज हेयरस्‍टाइल और सिल्‍वर एक्‍सेसरी के साथ वह काफी हॉट नज़र आ रही थीं।

रैंप से लिया गया यह लुक
एश ने अपने फर वाले कोट को बिल्‍कुल रैंप के लुक की तरह धारण किया है। यह स्‍प्रिंग कलेक्‍शन 2015 में से एक है।
होली पर बनाइये स्‍वादिष्‍ट केसरी भात
..... होली पर बनाइये स्‍वादिष्‍ट केसरी भात .....
होली पर बनाइये स्‍वादिष्‍ट केसरी भात
लड़कियों के ..... होली पर बनाइये स्‍वादिष्‍ट केसरी भात लड़कियों के .....
होली पर ऐसे बनाइये भांग की ठंडाई
..... होली पर ऐसे बनाइये भांग की ठंडाई .....
मैगजीन कवर पर हॉट बॉलीवुड सेलेब्रिटीज..... मैगजीन कवर पर हॉट बॉलीवुड सेलेब्रिटीज.....
मिर्ची के टिपोरे - Hari Mirch ke Tipore ..... मिर्ची के टिपोरे - Hari Mirch ke Tipore .....
एक्‍ने ठीक करने के 6 प्राकृतिक इलाज..... एक्‍ने ठीक करने के 6 प्राकृतिक इलाज.....
कफ से तुरंत राहत पाने के 15 टिप्‍स..... कफ से तुरंत राहत पाने के 15 टिप्‍स.....
Choosing the perfect Institute..... Choosing the perfect Institute.....
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design