Interesting Things [ दिलचस्प बातें ]
पुरुषों के लिए 10 रोमांस टिप्स
पुरुषों के लिए 10 रोमांस टिप्स
“हे प्रेयसी ! तुम्हारे इन झील से नैनों में डूबने का मन करता है,
तुम्हारे चाँद से मुखड़े को निहारने का मन करता है,
तुम्हें देखता हूँ तो ऐसा लगता है जैसे भगवन ने भी खूब तराशा है
तुम हो मेरी मैं हूँ तुम्हारा साथ ना छूटे यह प्रीत हमारा”.


प्यार और रोमांस की बात सुन मन मचलता है ना, प्रेयसी के बारे में सोच दिल ज़ोरों से धड़कने लगता है ना. कुछ भी हो जाए आप अपनी प्रेयसी को कभी दुःख देना नहीं चाहते हैं रुलाने की बात तो छोड़ ही दें. लेकिन छोटी-छोटी सी कुछ ऐसी बातें आपके और आपके जीवनसाथी के बीच रिश्तों को कभी भी बिगाड़ सकती हैं तो वहीं कभी यह बातें आपके रिश्ते को नई खुशियाँ प्रदान कर सकती हैं.
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की सुप्रसिद्ध माडल मिरांडा कर ने जीवन शैली वेबसाइट आस्कमैन को दिए अपने वक्तव्य में पुरुषों को दस ऐसे सुझाव दिए हैं जिनके द्वारा वह अपने सहयोगियों के साथ सद्भाव और रोमांटिक हो सकते हैं. अब शायद दूरियां नजदीकियां बन जाएँगी और प्यार की फुवार जग में फ़ैल जाएगी.

1. उसे देवी की तरह पूजें
2. लाड़ प्यार दिखाना
3. स्वस्थ रहना
4. बच्चा संभालने वाली रखना
5. स्त्रियों की सुंदरता की तारीफ़ करते हुए रोमांस करना
6. स्त्रियों पर प्यार को दिखाने से कभी डरो मत
7. हमेशा ध्यान रखना कि आपको क्या चाहिए.
8. स्त्रियों के साथ जुड़ना.
9. स्त्रियों की बातें सुनना
10. सामान खरीदते समय उनकी पसंद ध्यान में रखना

स्त्रियों को देवी की तरह पूजने से मतलब उनका गुलाम बनना नहीं है बल्कि उनको एक खास तवज्जो देना है जिससे वह अपने आप को सबसे महत्वपूर्ण समझें. स्त्रियाँ सबसे ज़्यादा अपने आप से प्यार करती हैं. वह चाहती हैं कि पुरुष उन्हें अपनी पलकों पर बैठाएं और उन्हें बहुत प्यार करें. अगर आप इन छोटी परन्तु महत्वपूर्ण बातों को रोजमर्रा की जिंदगी में प्रयोग करें तो आपका रिश्ता अधिक रोमांटिक हो जाएगा.
सेक्‍सी बैक पाने के लिए 5 स्‍पेशल एक्‍सरसाइज..... सेक्‍सी बैक पाने के लिए 5 स्‍पेशल एक्‍सरसाइज.....
आपकी इस बात को पहली ही नज़र में नोटिस कर लेते हैं ..... आपकी इस बात को पहली ही नज़र में नोटिस कर लेते हैं .....
विवाहित जीवन से अहंकार को कैसे दूर भगाएं..... विवाहित जीवन से अहंकार को कैसे दूर भगाएं.....
शादी की अगली सुबह हर नव वधु के मन में उठते हैं ये ..... शादी की अगली सुबह हर नव वधु के मन में उठते हैं ये .....
दांतों के पीलेपन का इलाज है आपकी किचन में, जानें 7..... दांतों के पीलेपन का इलाज है आपकी किचन में, जानें 7.....
पादने की समस्‍या से कैसे निजात पाएं?..... पादने की समस्‍या से कैसे निजात पाएं?.....
वास्तु के हिसाब से घर में कौन सा रंग करवाएं? ..... वास्तु के हिसाब से घर में कौन सा रंग करवाएं? .....
अपने ऑफिस वियर को दिलचस्प बनाने के सुझाव..... अपने ऑफिस वियर को दिलचस्प बनाने के सुझाव.....
Advertisement Domain Registration E-Commerce Bulk-Email Web Hosting    S.E.O. Bulk SMS Software Development Web   Development Web Design